Breaking

05 जून 2021

पीएसी की स्थापना कब हुई | पीसी की खरीद | पीसी पर किए जाने वाले कार्य | मूल्यांकन की विशेषताएं | (how to installation of pc in Hindi)

 

Installation of pc

पीसी की स्थापना के अंतर्गत हम जानेंगे की- पीसी की स्थापना कब हुई , यूपीएस क्या होता है, यूपीएस का फुल फॉर्म,


जिसमें हम जानेंगे कि- 

  • पीसी की स्थापना कब हुई
  • यूपीएस क्या होता है
  • यूपीएस का फुल फॉर्म
  • पीसी की खरीद 

  • मूल्यांकन की विशेषताएं
  • स्थापना


 पीसी की स्थापना (how to installation of pc in Hindi)

 पर्सनल कंप्यूटर (Personal computer) या पीसी (PC) एक तरह का कंप्यूटर है, इसलिए किसी कंप्यूटर में किया जाने वाला कार्य कंप्यूटर हो या पीसी मैं दोनों की कार्य करने की क्षमता अलग नहीं होती है चाहे वह कुछ ज्यादा समय ले या कुछ कम समय ले लेकिन कार्य दोनों ही करेगा आजकल बहुत से छोटे व्यापारी, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर और दुकानदार पीसी की उपयोग कर रहे हैं 


संक्षेप में पीसी हमारे लिए निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं

  1.  हमारे व्यापार के डाटा में से काम की सूचना  निकालना हो
  2.  अनेक तरीकों से जांच करके सबसे अच्छा तरीका चुनना
  3.  हर एक काम को करने की तकनीकी है यह कंप्यूटर
  4.  हमारे रोजगार की कार्यों का हिसाब रखना
  5.  हर तरह के लेनदेन का सही हिसाब रखना
  6.  छात्रों की पढ़ाई लिखाई में मदद करना
  7.  खाली समय में वीडियो या गेम खेलना
  8.  कंप्यूटर का लाभ उठाना

 वास्तव में पीसी हर व्यक्ति के लिए होता है जिससे कंप्यूटर की उपयोग कर सके, जो पीसी(PC) के लिए प्रोग्राम(program) लिखा गया उसे सही आदेश देना जानता हो हालांकि आजकल बाजार में हर एक तरह के प्रोग्राम(program) लिखा मिलता है जिससे हम कंप्यूटर को कोई भी काम करा सकते हैं 


पीसी की खरीद (purchase of PC in Hindi)

पीसी(PC) की शक्तियों की जानकारी लेने के बाद आप सब में यह विचार  आया होगा कि आप सबको एक पीसी खरीद लेना चाहिए या आप सब के पास पहले से एक पीसी हो अगर आप सबको कंप्यूटर की जानकारी या पढ़ाई की लाभ लेना हो तो आप सबको एक पीसी जरूर खरीदना चाहिए, लेकिन पीसी या कंप्यूटर खरीदने से पहले इसकी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानना जरूरी है जो कि नीचे निम्नलिखित है


  •  पीसी पर किए जाने वाले कार्य (What you will do in pc in Hindi)

 कंप्यूटर लेने से पहले आप सब को कौन-कौन सा कार्य पीसी पर करना चाहते हैं आप व्यवसायिक है या किसी छोटी मोटी कंपनी के मालिक हैं तो मुख्य रूप से वेतन की गणना, हिसाब, किताब,Book keeping, Stock inventory, Sales Accounting  आदि इनके अलावा अपनी जरूरत के अनुसार पढ़ाई लिखाई और कंट्रोल, डेटाबेस मैनेजमेंट कर सकते हैं

 

  • सिस्टम कंफीग्रेशन (System Configuration in Hindi)

 अपनी जरूरतों के हिसाब से आप यह तय कर सकते हैं कि आपको पीसी में क्या-क्या उपकरण या साधन होना चाहिए जैसे कि माउस, कीबोर्ड और यूपीएस, मॉनिटर प्रिंटर स्पीकर पेनड्राइव आदि जैसे उपकरण का उपयोग किया जा सकता है और आपको यह तय करना होगा कि पीसी में फ्लॉपी ड्राइव के साथ सीडी रोम ड्राइव होगी या सीडी राइटर होगा, हार्ड डिस्क ड्राइव की क्षमता क्या होगी, मेमोरी का आकार क्या होगा प्रिंटर 80 कॉलम वाला या 132 कॉलम वाला चाहिए या लेसर अथवा इंकजेट प्रिंटर की जरूरत है और कौन सा अन्य सॉफ्टवेयर पैकेज की जरूरत होगी 


  • यूपीएस क्या होता है ( What is ups in Hindi (Uninterrupted Power Supply)

यूपीएस का फुल फॉर्म (UPS: Uninterrupted Power Supply) यूपीएस (UPS) एक ऐसा उपकरण होता है जिससे बिजली की लगातार आपूर्ति की जाती है इसमें एक बैटरी भी होती है, जो बिजली चले जाने पर कुछ समय तक कंप्यूटर को बिजली देती रहती है ताकि कंप्यूटर पर चल रहे प्रोग्राम को आप समय पर बंद कर सके अचानक बिजली चले जाने पर कंप्यूटर बंद हो जाता है


यूपीएस(UPS) को बिजली की मुख्य लाइन से जोड़ा जाता है और कंप्यूटर की वोल्टेज या पीसी की नियंत्रण वोल्टेज  मिलता रहता है और कंप्यूटर की बिजली यूपीएस (UPS) के द्वारा पूर्ति किया जाता है और कंप्यूटर लगातार चलता रहता है जब यूपीएस की बैटरी में विद्युत की मात्रा कम रहती है तो यूपीएस में एक प्रकार की संकेत यानी कि ध्वनि देने लगता है जिससे कंप्यूटर यूजर को पता चल जाता है कि यूपीएस में बिजली की कमी है इसलिए प्रत्येक कंप्यूटर में यूपीएस की आवश्यकता होती है 


  • मूल्यांकन की विशेषताएं ( Cost evaluation in Hindi)

 पीसी की अलग-अलग कंपनियां की पीसी की कीमत की तुलना करें कीमत के साथ निम्नलिखित बातों पर भी ध्यान देना चाहिए

  1. सभी साधनों सहित पीसी का मूल्य
  2.  वारंटी की अवधि
  3.  देखभाल का वार्षिक खर्च
  4.  सॉफ्टवेयर की कीमत
  5.  सिस्टम की मैनुअल 

सभी कंपनियों की पीसी या मशीन खरीदना उसकी क्षमता और बजट की जानकारी लिए बिना और जांच किए बिना पीसी नहीं खरीदें 


  • स्थापना (Installation in Hindi)

पीसी की स्थापना के लिए चुनी हुई जगह पर धूल या अधिक तापमान आदि से बचाने का  जरूरी इंतजाम होना चाहिए स्थापना के समय मुख्य रूप से निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें-

  1.  मशीनों की सुरक्षा
  2.  अस्थापना मैनुअल अवश्य लेना चाहिए
  3.  सॉफ्टवेयर तथा सॉफ्टवेयर पैकेज की सीडी
  4.  पावर सप्लाई


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.